कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर संजीव वालिया, नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, राकेश जैन महानगर अध्यक्ष, भाजपा, योग चुघ महानगर महामंत्री भाजपा ने सयुक्त रूप से भारत माता चौक से कारपेट पर कदम से कदम ताल मिलाकर अनुशासन के साथ देशभक्ति रंग में राष्ट्र ध्वज तिरंगे व भगवा ध्वज के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर किया। कोरोना योद्धाओं पर फूलों की बरसात के साथ की गई। मातृशक्ति पिंकी गुप्ता पार्षद, सिमरन गुम्बर, पूजा शर्मा, ममता चानना, द्वारा कोरोना योद्धाओं को तिलक कर आरती उतारकर अभिनंदन किया गया।
इस दौरान मेयर संजीव वालिया, नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, स्वास्थ्य अधिकारी अशोक त्रिपाठी, अमित तोमर, खाद्य व सफाई निरीक्षक, क्षेत्रीय सफाईनायक अमन कुमार, सोनी आजाद व क्षेत्र के पार्षद गण रमेश छाबड़ा, पिंकी गुप्ता, किशोर शर्मा, अशोक राजपूत, अभिषेक टिंकू अरोरा, विजय कालड़ा, प्रमोद चैधरी समाजसेवी विवेक मनोचा, प्रदीप चैधरी,टीम लंगर फॉर हंगर, अनीश मिगलानी व पत्रकारिता जगत से जुड़े कुछ लोगो का कोरोना संकट काल मे देश व समाज की सेवा करने के उत्कृष्ट कार्यो के लिए पगड़ी पटका माला पहनाकर तिलक लगाकर सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मेयर संजीव वालिया,नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह जी ने कोरोना योद्धाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना योद्धाओं का ऐतिहासिक सम्मान होना गर्व की बात है, सभी नगर वासियो ओर युवाओं को कोरोना योद्धाओं से प्रेरणा लेकर देश व समाज की रक्षा हेतु कोरोना संकट काल में कोरोना मुक्त भारत बनाने के लिए आगे बढ़कर अपने अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन करते हुए सरकार द्वारा जारी जनहित में दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए जनता को जागरूक करना चाहिए।
इस मौके पर सुधीर गुम्बर, विवेक प्रताप सिंह, सिविल डिफेंस के दीपक राय, सुनहरा कल की एनीमेटर प्रीति ठकराल, कृष्ण लाल ठक्कर, राजेश कुमार, कन्हैया, विनोद मोहित राजपूत , संजू खुराना, गगन गुम्बर, सुभाष खेड़ा आदि के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग बंनाने में विशेष भूमिका निभाई।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता