कोविड वैक्सीन बनाने वाले रूसी वैज्ञानिक की हत्या, बेल्ट से गला दबाकर उतारा मौत के घाट- रिपोर्ट

0
32

हरिद्वार,रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी तैयार करने वाले एक वैज्ञानिक की हत्या कर दी गई है. इस रूसी वैज्ञानिक का नाम आंद्रे बोतिकोव बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आंद्रे बोतिकोव की मॉस्को स्थित उनके घर में बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की गई है. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार भी किया है. रूसी मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है

29 साल के संदिग्ध और एंड्री बोटिकोव के बीच बहस हुई थी। इसी दौरान संदिग्ध ने बेल्ट से बोटिकोव का गला घोंट दिया। जांच एजेंसी ने कहा कि वायरोलॉजिस्ट की मौत की हत्या के रूप में जांच की जा रही है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध का आपराधिक इतिहास रहा है। उसे पहले भी एक गंभीर अपराध के आरोप में जेल भेजा गया था। बता दें कि वायरोलॉजिस्ट को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2021 में कोविद वैक्सीन पर बेहतरीन काम के लिए ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट फॉर द फादरलैंड अवार्ड’ से सम्मानित किया था। बोटिकोव उन 18 वैज्ञानिकों में से एक थे जिन्होंने 2020 में स्पुतनिक वी वैक्सीन विकसित की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here