हरिद्वार चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में मंगलवार को सुबह दो क्लबों के बाहर हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी बराड़ व उसके साथियों ने ली है। गोल्डी बराड़ ने इस बारे में फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर धमाके की वजह प्रोटेक्शन मनी न देना बताया है।
मिली जानकारी अनुसार गोल्डी बराड़ ने इस हादसे के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उसने और रोहित गोदारा ने इन ब्लास्ट को अंजाम दिलवाया है। इस पोस्ट के मुताबिक गोल्डी बराड़ ने क्लब के मालिक से प्रोटेक्शन मनी के लिए कॉल किया था, लेकिन मालिक की ओर से प्रोटेक्शन मनी भरने को लेकर कोई जवाब नहीं दिया गया। इसी कारण से दो क्लबों के बाहर धमाके करवाए गए हैं। पुलिस इस सोशल मीडिया पोस्ट को वेरीफाई करने में लगी हुई है।
चंडीगढ़ के नाइट क्लबों के बाहर पटाखों में भरे जाने वाले पोटाश के माध्यम से देसी बम बनाकर धमाका करने का प्रयास किया गया. मौके से जूट की कुछ रस्सियां भी बरामद की गई हैं. जिस वक्त धमाका किया गया उस वक्त नाइट क्लब बंद थे. ऐसे में माना जा रहा है कि सिर्फ दहशत फैलाने के मकसद से ही इन धमाकों को किया गया. सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में इन धमाकों के पीछे नाइट क्लबों के मालिकों में दहशत फैलाकर एक्सटॉर्शन का एंगल होने की आशंका है. चंडीगढ़ पुलिस फॉरेंसिक टीमों की मदद से मामले की जांच कर रही है