हरिद्वार,उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल के एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। इससे छात्र बुरी तरह घायल हो गया। स्कूल टीचर और आसपास के लोग घायल छात्र को तुरंत एमबी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिलि जानकारी के अनुसार मामला कहासुनी को लेकर हुआ बताते हैं, लेकिन कहासुनी किस बात को लेकर हुई यह जानकारी सामने नहीं आई है। दोनों छात्र अलग-अलग समुदायों से होने के कारण प्रशासन मामले में सतर्कता बरत रहा है। घायल छात्र के समाजजन बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे हैं। इसे नाराज लोगो ने जमकर उत्पात मचाया वही कई वाहन को आग के हवाले कर दिया जमकर हुई पत्थर बाजी कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया- नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है। एहतियातन पुलिस तैनात है
प्रिंसिपल बोलीं- दोनों पढ़ाई में अच्छे, झगड़ते नहीं देखा
प्रिंसिपल ईशा धर्मावत ने बताया- लंच के करीब 5 से 7 मिनट बाद अचानक स्कूल के बाहर से कुछ छात्र चिल्लाते हुए दौड़कर अंदर आए। मैंने तुरंत बाहर जाकर देखा तो हैरान रह गई। स्टूडेंट घायल अवस्था में था। मेरी स्कूटी पर बैठाकर स्टाफ ने उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया। दोनों छात्र पढ़ाई में अच्छे हैं। इससे पहले दोनों को स्कूल में कभी झगड़ते हुए नहीं देखा, न ही सुना। इस तरह की घटना ने हमें भी चौंका दिया।
उदयपुर शहर में 15 थानों की फोर्स तैनात की गई
उदयपुर एएसपी सिटी उमेश ओझा ने बताया कि शहर के लगभग सभी इलाकों में पुलिस बल तैनात है। इसमें शहर के करीब 15 थानों का जाब्ता लगाया है। पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है। सभी पुलिस अफसर फील्ड में रहकर हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। धारा 144 की पालना कराई जा रही है। लोगों से अपील है कि वे शांति बनाए रखें।