हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के जमालपुर कला में सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन होना था जिसके चलते सुबह 10:00 बजे से कार्य शुरू हुआ वही सभी कार्य सही पूर्वक चल रहा था कि अचानक कुछ महिलाओं ने आकर हंगामा कर दिया वही वीडियो के साथ भी बदतमीजी की गई और धक्का-मुक्की हुई जिसके चलते कल देर रात थाना कनखल में कई महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया
मिलि जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के जमालपुर कला में काफी लंबे समय से सस्ते गल्ले की एक ही दुकान निर्धारित है जिस पर काफी संख्या में भीड़ उमड़ती है वही इस समस्या का निवारण करने के लिए ग्राम प्रधान हरेंद्र सिंह ने दूसरे सस्ते गल्ले की दूकान का आवंटन कराने का निर्णय किया
शुक्रवार को वीडीओ अमनदीप कौर टीम के साथ आवंटन प्रक्रिया के लिए गांव में पहुंची। गांव के पंचायत भवन में आंवटन की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान अचानक कुछ महिलाएं पंचायत घर घुस गई। आरोप है कि क्षेत्रीय महिलाओं ने वीडीओ अमनप्रीत कौर के साथ धक्कामुक्की और अभद्रता की। हंगामे की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया। शाम को वीडीओ ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, धक्का मुक्की, सरकारी दस्तावेज फाड़ने आदि आरोप लगाते हुए ईशा छावड़ा, पूनम प्रजापति, ज्योति समेत महिलाओं के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।