जलेबी बाबा को मिली 14साल की सजा 100अधिक महिलाओ के साथ रेप

0
98

हरिद्वार, संत और बाबा के नाम को एक बार फिर कलंकित कर दिया गया है जहां पूरे भारतवर्ष में संतों की लोग पूजा किया करते हैं वही इन जैसे संतों ने लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जी हम बात कर रहे हैं जलेबी वाले बाबा की जो एक नहीं दो नहीं 100 से अधिक महिलाओं के साथ रेप कर चुका है वही कोर्ट ने आज जिलेबी बाबा को 14साल की सजा सुनाई है जिसमें बाबा कोर्ट के आगे फूट-फूट कर रोया और रहम की भीख मांगने लगा

मिली जानकारी अनुसार तंत्र मंत्र के नाम पर महिलाओं को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने वाले दोषी जलेबी बाबा की सजा पर कोर्ट बीते दिन बाबा की सजा पर सुनवाई टल गई थी। लेकीन आज एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज बलवंत सिंह ने 63 वर्षीय अमरपुरी को 14 साल की सजा सुनाई है. जलेबी बाबा पर प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल अफेंसेज (POCSO) की धारा 6 के तहत रेप के 2 मामलों में सजा सुनाई गई है. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376-C और IT एक्ट की धारा 67-ए के तहत 5 साल की जेल की भी सजा सुनाई गई है. हालांकि आर्म्स एक्ट के एक मामले में उसे बरी कर दिया गया है.

पीड़ितों के वकील संजय वर्मा ने कहा कि सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी और तांत्रिक को 14 साल सलाखों के पीछे बिताने होंगे. संजय वर्मा ने कहा, ‘वह पिछले साढ़े चार साल से जेल में है और उसे साढ़े नौ साल जेल में रहना होगा. आरोपी बाबा को आर्म्स एक्ट में बरी कर दिया गया.’

पुलिस ने कोर्ट में बाबा के खिलाफ एक नवंबर 2020 को 200 पन्नों की चार्जशीट डाली थी। इस दौरान 20 बार गवाहियां हुई। जिसमें पीड़ित नाबालिग, महिलाओं सहित पुलिस के अधिकारियों व एफएसएल के अधिकारियों के भी कोर्ट में बयान दर्ज किए गए थे। दुष्कर्मी जलेबी बाबा के खिलाफ फतेहाबाद की सेशन कोर्ट में ही नहीं बल्कि टोहाना की कोर्ट में भी एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज है। जब बाबा के आश्रम में उसके कमरे की जांच की गई तो वहां से अफीम बरामद हुई थी। इस मामले में बाबा के खिलाफ टोहाना में एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज हुआ था।

जलेबी बाबा का नाम से मशहूर बाबा का असली नाम अमरपुरी ‘बिल्‍लू’ है। वह चार लड़कियों और दो लड़कों का पिता है। अमरपुरी लगभग 23 साल पहले पंजाब के मनसा ज‍िले से टोहाना आया था। पहले 13 सालों में उसने एक जलेबी स्टॉल चलाया। यहां उसकी मुलाकात एक तांत्रिक से हुई। उसने अमरवीर को तांत्रिक साधनाओं के बारे में जानकारी दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here