हरिद्वार,करीब 200 वर्ष पूर्व बने प्राचीन बद्रीनाथ मंदिर जिसको वर्तमान बद्री धाम नाम आज सर्व समाज और संतों की उपस्थिति में दिया गया ।
पंच तत्व से ठाकुर बद्रीनाथ जी की मूर्ति का अभिषेक विधि विधान के अनुरूप श्रीजी बाबा मंदिर के सेवायत रमाकांत गोस्वामी जी द्वारा किया गया । उसके उपरांत सभी उपस्थित धर्म प्रेमी जनता के समक्ष पुजारी धनेश दत्त चतुर्वेदी जी ने पोशाक ठाकुर जी को धारण कराई और पंडित संजय हरियाणा उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा और संजय पंडित पाराशर ,रविंद्र चतुर्वेदी, पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवत आचार्य जी व व्यापार मंडल के राजनारायण जी गोड़ ने पोशाक मुकुट और हार ठाकुर जी को धारण कराया। मातृशक्ति द्वारा श्रीमती ज्योति चतुर्वेदी भावना शर्मा अन्य सभी ने मिलकर ठाकुर गिरिराज जी को मुकुट वस्त्र धारण कराये। ठाकुर जी को विधि विधान से आरती और प्रसाद लगाकर पंचामृत और प्रसाद सभी धर्म प्रेमी जनता और भक्तों जो वहां उपस्थित थे।उनको वितरित किया गया ।
ठाकुर जी मंदिर जो कई दिन उपरांत कल चांबी मिलने पर खुला। कल इत्र अभिषेक के पश्चात, आज धार्मिक विधि-विधान के अनुरूप ठाकुर जी का श्रृंगार किया गया ।पुनः सभी सर्व समाज और धर्म प्रेमी जनता के लिए ठाकुर बद्रीनाथ जी का मंदिर सुचारू रूप से खुल गया है।
पंडित संजय हरियाणा ने बताया कि ऐसी मान्यता है । ठाकुर भूतेश्वर बाबा के दर्शन के उपरांत जब तक ठाकुर बद्रीनाथ जी के दर्शन नहीं किया जाए ठाकुर भूतेश्वर बाबा के दर्शन पूर्ण नहीं होते पूर्व में प्राचीन समय से 84 कोस परिक्रमा ठहराव भी इस मंदिर पर होता रहा है और मथुरा परिक्रमा में भी यहां लोग बड़ी संख्या में ठाकुर जी के दर्शन करते हैं।
ठाकुर बद्रीनाथ जी के अभिषेक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ठाकुर बद्री नाथ मंदिर पर दूध,दही,घी इत्र,शहद से प्राचीन विग्रह का किया गया भव्य अभिषेक।। पंडित संजय हरियाणा।
करीब 200 वर्ष पूर्व बने प्राचीन बद्रीनाथ मंदिर जिसको वर्तमान बद्री धाम नाम आज सर्व समाज और संतों की उपस्थिति में दिया गया ।
पंच तत्व से ठाकुर बद्रीनाथ जी की मूर्ति का अभिषेक विधि विधान के अनुरूप श्रीजी बाबा मंदिर के सेवायत रमाकांत गोस्वामी जी द्वारा किया गया । उसके उपरांत सभी उपस्थित धर्म प्रेमी जनता के समक्ष पुजारी धनेश दत्त चतुर्वेदी जी ने पोशाक ठाकुर जी को धारण कराई और पंडित संजय हरियाणा उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा और संजय पंडित पाराशर ,रविंद्र चतुर्वेदी, पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवत आचार्य जी व व्यापार मंडल के राजनारायण जी गोड़ ने पोशाक मुकुट और हार ठाकुर जी को धारण कराया। मातृशक्ति द्वारा श्रीमती ज्योति चतुर्वेदी भावना शर्मा अन्य सभी ने मिलकर ठाकुर गिरिराज जी को मुकुट वस्त्र धारण कराये। ठाकुर जी को विधि विधान से आरती और प्रसाद लगाकर पंचामृत और प्रसाद सभी धर्म प्रेमी जनता और भक्तों जो वहां उपस्थित थे।उनको वितरित किया गया ।
ठाकुर जी मंदिर जो कई दिन उपरांत कल चांबी मिलने पर खुला। कल इत्र अभिषेक के पश्चात, आज धार्मिक विधि-विधान के अनुरूप ठाकुर जी का श्रृंगार किया गया ।पुनः सभी सर्व समाज और धर्म प्रेमी जनता के लिए ठाकुर बद्रीनाथ जी का मंदिर सुचारू रूप से खुल गया है।
पंडित संजय हरियाणा ने बताया
मथुरा के भूतेश्वर महादेव मंदिर के समीप प्राचीन श्री बद्रीनाथ मंदिर में आज सुबह स्थानीय व्यापार मंडल और हिंदूवादी संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों बहुत दिनों से बंद बताए जा रहे श्री बद्री नारायण भगवान का जल स्नान करने के उपरांत पंचामृत अभिषेक किया और कहा जिन लोगों की वजह से यहां विगत कई वर्षों से ताले में बंद भगवान की सेवा नही हुई उन्हें इसके दुष्परिणाम झेलने होंगे तथा जिन व्यक्तियों ने मंदिर की मूर्तियों को खंडित किया वह हिंदू हो ही नही सकते साथ ही व्यापार मंडल एवं हिंदूवादी संगठनों द्वारा आगामी समय में दोबारा से शिव मंदिर की पुनर्ष्ठापना एवं खंडित मूर्तियों के स्थान पर पुनः प्राण प्रतिष्ठा करवाने की बात कही गई ।ऐसी मान्यता है । ठाकुर भूतेश्वर बाबा के दर्शन के उपरांत जब तक ठाकुर बद्रीनाथ जी के दर्शन नहीं किया जाए ठाकुर भूतेश्वर बाबा के दर्शन पूर्ण नहीं होते पूर्व में प्राचीन समय से 84 कोस परिक्रमा ठहराव भी इस मंदिर पर होता रहा है और मथुरा परिक्रमा में भी यहां लोग बड़ी संख्या में ठाकुर जी के दर्शन करने आते है।
ठाकुर बद्रीनाथ जी के अभिषेक कार्यक्रम में और बड़ी संख्या में सनातन धर्म प्रेमी जनता उपस्थित हुई
जिसमें प्रमुख रूप से श्रीजी बाबा मंदिर से वयात रमाकांत गोस्वामी जी, भागवत आचार्य और राजेश अग्निहोत्री ,व्यापार मंडल के राज नारायण गोड, अखिल भारत हिंदू महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा ,भावना शर्मा श्रीमती ज्योति चतुर्वेदी ,रोटी कपड़ा बैंक के संस्थापक पंडित संजय पाराशर जी रविंद्र चतुर्वेदी और धनेश दत्त चतुर्वेदी गोपाल चतुर्वेदी अभी चतुर्वेदी अजय बंसल अवधेश अवस्थी, नितिन चौधरी नीतीश चौधरी विष्णु पहलवान प्रताप उपाध्याय बीना ठाकुर, मीनाक्षी ,वंदना सक्सेना संगीता सारस्वत आदि समेत सैकड़ों लोगों उपस्थित हुए।