दिल्ली,अरविंद केजरीवाल ने माता-पिता का लिया आशीर्वाद तिहाड़ जेल मे किया आत्मसमर्पण

0
14

हरिद्वार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण किया वहीं जेल जाने से पहले अरविंद केजरीवाल ने अपने बच्चों को गले लगाया और माता-पिता का आशीर्वाद लिया उसके बाद उन्होंने पहले राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद उन्होंने कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू रोड स्थित पार्टी कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

राजघाट पर केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता थे, जिनमें दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत, आतिशी और सौरभ भारद्वाज, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और संदीप पाठक समेत अन्य नेता शामिल थे. मुख्यमंत्री अपराह्न करीब तीन बजे राजघाट पहुंचे. भाजपा की दिल्ली इकाई ने केजरीवाल के खिलाफ राजघाट के बाहर प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

जेल जाने से पहले केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले। मुख्यमंत्री आवास को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। स्थानीय पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों व रेपिड एक्शन फोर्स की कई टुकड़ियां तैनात की गईं थीं। दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी समेत कई थाने के प्रभारी मौके पर डटे रहे। पुलिस ने सीएम आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी की हुई थी। सीएम आवास के बाहर धारा-144 लगाकर थी। पुलिस आवास की ओर आने-जाने वाले लोगों को पूछ-ताछ करने के बाद ही प्रवेश दे रही थी। यहां आने वाले वाहनों की भी जांच की जा रही थी। जिसके पास उचित दस्तावेज नहीं थे, उन्हें वापस भेजा जा रहा था।
पार्टी मुख्यालय में किया कार्यकर्ताओं ने स्वागत
केजरीवाल के पार्टी मुख्यालय में आते ही कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। हर कोई उन्हें जेल जाने से पहले एक बार देखने को बेताब नजर आया। मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान वह कुछ कार्यकर्ताओं से गले और उनका धन्यवाद करते दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here