हरिद्वार -:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में निर्माणाधीन भवन उत्तराखंड निवास का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्ता बनाए रखते हुए तय की गई समय सीमा में पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरुवार को नई दिल्ली में गोपीनाथ बारदोलाई मार्ग, चाणक्यपुरी स्थित निर्माणाधीन भवन उत्तराखंड निवास पहुंचे। नई दिल्ली में इसी साल जून में उत्तराखंड निवास का काम शुरू किया गया। इस भवन में तीन बेसमेंट हैं। भवन में भूतल को शामिल करते हुए कुल सात तल बनाए जाएंगे। भवन उत्तराखंड वास्तुकला शैली में बनाया जाएगा। यह पांच सितारा ग्रीन भवन है।भवन में 50 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट भी है। इस भवन को दिसंबर 2021 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। रंगरोगन तथा फिनिशिंग का काम मार्च 2022 तक पूरा किया जाना है। इसके लिए सभी जरूरी स्वीकृतियां प्राप्त कर ली गई हैं।