दिल्ली सीएम केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है हाई कोर्ट ने तत्काल सुनवाई की मांग ठुकराई

0
15

हरिद्वार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं अपनी गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कोर्ट में तत्काल सुनवाई की मांग की थी जिसको कोर्ट ने ठुकरा दिया है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित शराब नीति घोटाला मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनकी गिरफ्तारी और छह दिन की रिमांड को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को रात करीब 9 बजे गिरफ्तार किया था। कल, ट्रायल कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। याचिका में कहा गया है कि गिरफ्तारी और रिमांड अवैध है और इसलिए केजरीवाल तुरंत रिहा होने के हकदार हैं। केजरीवाल ने मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने की मांग की थी। इस पर कोर्ट ने उनकी याचिका को तत्काल सूचीबद्ध और सुनवाई के इनकार कर दिया है।

अन्ना हजारे ने एक बयान में केजरीवाल पर करोड़ों देशवासियों के विश्वास को धोखा देने का आरोप लगाया है और अफसोस जताया है कि उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं ने 2011 के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को नष्ट कर दिया। अन्ना ने कहा,मैं दिल्ली सरकार की शराब नीति से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से बहुत दुखी हूं। यह विडंबना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जन लोकपाल आंदोलन’ के मेरे सहयोगी को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है।हजारे ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जन लोकपाल आंदोलन का राजनीतिक विकल्प असफल हो गया है और राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के कारण भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन नष्ट हो गया है। महाराष्ट्र के अहमद नगर जिले में रहने वाले अन्ना हजारे के अनुसार, उन्होंने केजरीवाल को लिए अपने पत्र में उनकी (केजरीवाल की) पुस्तक ‘स्वराज’ में उत्पाद शुल्क नीति के संबंध में लिखे गए ‘मॉडल कोड’ के बारे में याद दिलाया था। हजारे ने कहा,मैं इस मुद्दे से हतप्रभ हूं। इस मामले की अंत तक गहन जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here