हरिद्वार, आज दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हनुमान जयंती की शोभायात्रा निकाली जा रही थी इस दौरान कुछ शरारती लोगों ने पथराव कर दिया वही जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की गई। घटना को संभालने में कई पुलिस वाले घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी अनुसार आज दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर कुशल सिनेमा के पास अचानक भगदड़ मच गई जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल और तोड़फोड़ की घटना सामने आ रही है वही गोली चलाने की भी सुचना मिल रही है
इस बीच, भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- दिल्ली के जहांगीर पुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ पथराव आतंकी हरकत है। बांग्लादेशी घुसपैठियों की बस्ती अब भारत के नागरिकों पर हमले करने की हिम्मत करने लगी है। इनके एक-एक के कागज चेक करके गैर कानूनी घुसपैठियों को देश से निकालना अब जरूरी हो गया है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि जहांगीरपुरी में शोभायात्रा में चल रहे लोगों के ऊपर पत्थरबाजी और छुटपुट आगजनी हुई है। पुलिस के मुताबिक हमारे सभी आला अधिकारी मौके पर है। स्थिति अंडर कंट्रोल है। पुलिस ने कहा कि अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है।