देवबंद। ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी)मोहल्ला लहसवाड़ा में बाइक की टक्कर लगने पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मोहल्ला लहसवाड़ा निवासी अब्दुल कादिर ने बताया कि वह अपनी दुकान के बाहर खड़ा था। इसी दौरान एक युवक की बाइक से उसे टक्कर लग गई। बाइक देखकर चलाने को कहा तो युवक गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर बाइक सवार ने अपने फोन कर अपने भाईयों को बुला लिया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। शोर की आवाज सुनकर उसे बचाने आए भाई हुसैन, शाहनवाज और अब्दुल बारी पर भी आरोपियों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। दूसरे पक्ष के युनूस ने अब्दुल कादिर और उसके भाईयों पर मारपीट का आरोप लगाया है। जब उसका भाई जुनैद उसे बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर पर जांच शुरु कर दी गई है, जो भी दोषी होगी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।