देश के प्रधानमन्त्री ने उत्तराखण्ड को आठ सीवर ट्रीटमैंट प्लांट की सौगात दी

0
205

आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उतराखंड सरकार को आठ सीवर ट्रीटमैंट प्लांट की सौगात दी है वही मोदी ने अपने संबोधन मे देव धारा गंगा को नमन किया उन्होने गंगा को हिन्दू धर्म की आस्था का प्रतीक कहाँ वही गंगा की सफाई को लेकर कितने ही अभियान चले आज मोक्षदायनी गंगा को निर्मल करने वाले छह बड़े प्रोजेक्ट का लोकापर्ण किया गया इनमे चार हरिद्वार और तीन ऋषिकेश एक बद्रीनाथ को एसटीपी की सौगात दी है वही इस प्लांट से किसानो को खेती करने मे आसानी होगी उनको रजवाहे पर निर्भर नही होना पड़ेगा पीएम ने कहा कि प्रयागराज कुंभ में गंगा जी की निर्मलता को दुनियाभर के श्रद्धालुओं ने अनुभव किया था। अब हरिद्वार कुंभ के दौरान भी पूरी दुनिया को निर्मल गंगा स्नान का अनुभव होने वाला है। अब गंगा म्यूजियम के बनने से यहां का आकर्षण और अधिक बढ़ जाएगा। ये म्यूजियम हरिद्वार आने वाले पर्यटकों के लिए, गंगा से जुड़ी विरासत को समझने का एक माध्यम बनने वाला है।  जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिह ने अपनी बात रखी उसके बाद नमामि गंगे की और से तयारी की गयी एक फिल्म भी दिखाई गयी इसके पश्चात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि गंगा सफाई की मेहनत रंग लाई है। इस प्रयास के बाद महाशीर गंगा में दिखाई देने लगी है ।

नमामि गंगे परियोजना के तहत उत्तराखंड में तैयार किए गए अत्याधुनिक सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में से तीन एसटीपी ऋषिकेश में हैं। जिनमें चंद्रेश्वर नगर में 41.12 करोड़ की लागत से बना 7.50 मल्टी स्टोरी एमएलडी का एसटीपी, लकड़घाट में 158 करोड़ की लागत का 26 एमएलडी एसटीपी व ढालवाला के चोरपानी में पांच एमएलडी के एसटीपी शामिल हैं। परियोजना प्रबंधक एके चतुर्वेदी ने बताया कि तीनों स्थानों पर कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here