हरिद्वार, शहर के पॉस इलाके राजपुर में रात करीब साढ़े नौ बजे नशे में धुत राजपुर थाने के ही थानाध्यक्ष ने एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मार दी। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया। एसएसपी ने इसका संज्ञान लेते हुए रात में थानाध्यक्ष शैंकी कुमार को निलंबित कर दिया। मेडिकल के बाद राजपुर थाने में ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस सामान्य एक्सीडेंट की घटना होने पर आरोपितों को कई दिनों तक थाने में बैठाकर रखने के बाद कोर्ट में पेश करती है। जिसके बाद आरोपिताें को जमानत मिलती है। इसी तरह, सामान्य ड्रिंक एंड ड्राइव केसों में भी पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर थाने में बिठा लेती है। लेकिन थानाध्यक्ष की घटना में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही उसे थाने से जमानत पर रिहा कर दिया।सड़क किनारे खड़े वाहनों में किसी के बैठे न होने से पुलिस ने कानूनी तौर पर इस घटना को सामान्य में निपटाने का प्रयास किया है। जबकि थानाध्यक्ष के वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि टकराए हुए तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। अगर, वाहनों में कोई बैठा होता तो उसे भी गंभीर चोट आ जाती है। पुलिस ने इस घटना को नजीर बनाने की बजाय थानाध्यक्ष को बचाने का अधिक प्रयास किया है।