हरिद्वार, देहरादून के लखी बाग क्षेत्र मे कुछ दिन पहले छोटे से झगड़े ने आज बड़ा रूप ले लिया है झगड़े में घायल विपिन विपिन रावत की आज इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की
मिली जानकारी अनुसार 23 नवंबर की रात आपसी झगड़े में विपिन रावत के सिर पर चोट लग गई थी जिसको उपचार के लिए महंत इंद्रेश में भर्ती किया गया था वही आज सुबह शनिवार के दिन घायल विपिन रावत की मौत हो गई सूचना मिलते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस पर आरोप लगाया कि वह एक तरफा कार्यवाही कर रहे हैं वहीं पुलिस ने आरोपी को बचाने के लिए हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया चमोली के विधायक राजेंद्र भंडारी के साथ सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और अस्पताल के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू किया।
दूसरी ओर इस मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी लखीबाग परवीन सैनी को निलंबित कर दिया है। इस मामले में आरोपित विनीत अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।