हरिद्वार, उत्तराखंड में बढ़ता अपराध का ग्राफ लगातार छेड़छाड़ हत्या और लूट को लेकर अपराध बढ़ता जा रहा है वही इन अपराधों देखते हुए हिंदू संगठन से लेकर पुलिस प्रशासन तक सभी लोग अलर्ट हैं देहरादून जिले के नुंनावाला, भानियावाला में शाम करीब सवा सात बजे पुरानी हरिद्वार रोड स्थित एक विशेष समुदाय के सैलून संचालक ने सैलून के अंदर क्षेत्र की एक युवती के साथ छेड़खानी कर दी।
मिली जानकारी अनुसार देहरादून के नुंनावाला, भानियावाला में शाम के समय एक युवती सैलून से बाहर आई इस दौरान युवती ने बताया कि दूसरे समुदाय के व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ की वहीं पास में खड़े भाजपा नेता भी मौके पहुंचे और सारी वार्तालाप सूनी इसके बाद भाजपा नेता और हिंदू संगठन के लोग इकट्ठा होकर सैलून पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ की वही सैलून संचालक की पिटाई भी कर दी
चौकी इंचार्ज सुमित चौधरी ने कहा कि युवती की पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इस अवसर पर सुखदेव चौहान, संपूर्ण सिंह रावत, रविंदर बेलवाल, आनंद पवार, दिगंबर नेगी, भारत मनचंदा, कमल रावत, कुन्ना चौहान, उपेंद्र रावत, नरेंद्र नेगी आदि उपस्थित रहे।
भाजपा नेता संजीव सैनी और संपूर्ण रावत ने कहा कि शुक्रवार के दिन 11 बजे एक महापंचायत की जाएगी। जिसमें बाहरी व्यक्तियों को किराये पर दुकान न देने की अपील की जाएगी। वहीं जिन लोगों ने विशेष समुदाय के लोगों को मकान व दुकान किराये पर दी है। उन्हें दुकानें व मकान खाली करने को कहा जाएगा।