हरिद्वार , बागेश्वर बाबा के नाम से जाने माने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री कुछ ही दिनों में आसमान की बुलंदियों को छूने लगे उनका नाम चारों और बजने लगा वही उनके चरणों की धूल लोग अपने माथे पर लगाने के लिए लोग उत्तेजित देखे गए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और उनके छोटे भाई शालिग्राम गर्ग की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. कुछ दिनों पहले बागेश्वर से बाबा के भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें शालिग्राम गर्ग एक हाथ में तमंचा और मुंह में सिगरेट लेकर विवाह समारोह में दलित को धमका रहा था वही इस मामले में पुलिस ने शालिग्राम कर के ऊपर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने भाई के बचाव मे पीड़ित परिवार से बोले कि मीडिया से कहो हाथ में गन नहीं टॉर्च थी
मिलि जानकारी अनुसार पीड़ित परिवार के मुखिया कल्लू अहिरवार ने इस बार मीडिया के सामने आकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और उनके छोटे भाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि 11 फरवरी को उनकी बेटी सीता की शादी थी. इसी दिन गढ़ा लवकुश नगर थाना क्षेत्र से बाहर अपने गांव आया था। कोई बाराती खाना खा रहा था तो कोई डांस कर रहा था तभी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग वहां आ गए। उसके हाथ में पिस्तौल और मुंह में सिगरेट थी और वह बुरी तरह नशे में था।
कल्लू अहिरवार का कहना है कि घटना के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हमें धाम बुलाया जहां पहले से कुछ लोग मौजूद थे. उसने कहा कि छोटे भाई गलती हो गई… आप लोग इन मीडिया वालों को बयान दे दो कि पिस्टल नही टॉर्च थी कल्लू ने कहा कि वह डरा हुआ था और धमकाया गया और साथ ही एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लेकिन अब हम इंसाफ चाहते हैं ताकि दोबारा ऐसा कुछ न हो.