नई कैबिनेट में 43 मंत्रियों ने ली शपथ 15 को कैबिनेट

0
65

हरिद्वार, पीएम मोदी के कैबिनेट विस्तार का कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में पूरा हो गया है. मोदी मंत्रिमंडल में 15 कैबिनेट, 28 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है. सोनोवाल, राणे, सिंधिया आदि को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इस तरह कई नए चेहरों की मंत्रिमंडल में एंट्री हुई है. शपथग्रहण समारोह से पहले रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर समेत कई नेताओं ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह पहली दफा है जब कैबिनेट में फेरबदल हुआ है. अनुप्रिया पटेल, कौशल किशोर आदि को राज्य मंत्री बनाया गया है. कई नए चेहरों की मंत्रिमंडल में एंट्री हुई है तो वहीं कई नेताओं ने शपथग्रहण समारोह शुरू होने से पहले मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह पहली दफा है जब कैबिनेट में फेरबदल हुआ है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई है. इस अवसर पर राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे.जो लेने जा रहे शपथ नए/प्रमोशन परिचयनारायण राणे नए राज्यसभा एमपी, महाराष्ट्र के पूर्व सीएमसर्वानंद सोनोवाल नए असम के पूर्व सीएमडॉक्टर वीरेंद्र कुमार नए एमपी के टीकमगढ़ से बीजेपी सांसदज्योतिरादित्य सिंधिया नए मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसदआरसीपी सिंह नए बिहार से राज्यसभा सांसद, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्षअश्विनी वैष्णव नए ओडिशा से बीजेपी के राज्यसभा सांसद, पूर्व नौकरशाहपशुपति पारस नए बिहार के हाजीपुर से सांसद, एलजेपी के बागी गुट के नेताभूपेंद्र यादव नए राजस्थान से राज्यसभा सांसदपंकज चौधरी नए यूपी के महाराजगंज से बीजेपी सांसदअनुप्रिया पटेल नई बीजेपी के सहयोगी अपना दल (एस) की प्रमुख, मिर्जापुर से सांसदएसपी बघेल नए आगरा से बीजेपी सांसदराजीव चन्द्रशेखर नए कर्नाटक से बीजेपी राज्यसभा सांसद, बिजनसमैनशोभा करंदलाजे नई कर्नाटक के उडुपी से बीजेपी सांसदभानु प्रताप सिंह वर्मा नए यूपी के जालौन से बीजेपी सांसददर्शना विक्रम जरदोश नई सूरत से बीजेपी सांसदमीनाक्षी लेखी नई नई दिल्ली से बीजेपी सांसद, सुप्रीम कोर्ट की वकीलअन्नपूर्णा देवी नई झारखंड के कोडरमा से बीजेपी सांसदए नारायणस्वामी नए कर्नाटक के चित्रदुर्ग से बीजेपी सांसदकौशल किशोर नए यूपी के मोहनलालगंज से बीजेपी सांसदअजय भट्ट नए उत्तराखंड के नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से बीजेपी सांसदबीएल वर्मा नए यूपी से बीजेपी के राज्यसभा सांसदअजय कुमार नए यूपी के खीरी से बीजेपी सांसदचौहान दुवेसिंह नए गुजरात के खेड़ा से सांसदभगवंत खुबा नए कर्नाटक के बीदर से सांसदकपिल मोरेश्वर पाटिल नए महाराष्ट्र के भिवंडी से सांसदप्रतिमा भौमिक नई त्रिपुरा वेस्ट से सांसदसुभाष सरकार नए पश्चिम बंगाल के बांकुरा से सांसदभगवत कृष्णाराव कारड नए महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसदराजकुमार रंजन सिंह नए भीतरी मणिपुर से सांसद, भूगोल के पूर्व प्रोफेसरभारती प्रवीण पवार नई महाराष्ट्र के डिंडौरी से सांसदबिशेश्वर तुडु नए ओडिशा के मयूरभंज से सांसदशांतनु ठाकुर नए पश्चिम बंगाल के बनगांव से सांसद, पीएम मोदी के साथ बांग्लादेश दौरे पर भी गए थेमुंजापारा महेंद्रभाई नए गुजरात के सुरेंद्रनगर से सांसदजॉन बारला नए पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार से सांसदडॉक्टर एल. मुरुगन नए फिलहाल संसद के किसी सदन के सदस्य नहीं, राजनीति में आने से पहले मद्रास हाई कोर्ट में वकीलनिशीथ प्रमाणिक नए पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से सांसदकिरेन रिजिजू प्रमोशन अभी तक खेल राज्य मंत्री, अब प्रमोशनहरदीप पुरी प्रमोशन अभी तक शहरी विकास राज्य मंत्री, अब प्रमोशनजी. किशन रेड्डी प्रमोशन अभी तक गृह राज्य मंत्री, अब प्रमोशनपुरुषोत्तम रुपाला प्रमोशन अभी तक कृषि राज्य मंत्री, अब प्रमोशनअनुराग ठाकुर प्रमोशन अभी तक वित्त राज्य मंत्री, अब प्रमोशनमनसुख मांडविया प्रमोशन अभी तक रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री, अब प्रमोशनआरके सिंह प्रमोशन अभी तक ऊर्जा राज्यमंत्री, अब प्रमोशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here