हरिद्वार, यूपी सरकार बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को वापस यूपी लाने की तैयारी कर रही है. मुख्तार अंसारी फ़िलहाल पंजाब की रोपड़ जेल मे बंद हैं. और कई बार से यूपी से जुड़े आपराधिक मामलों में वीडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से होने वाली पेशी में नहीं आ रहे हैं. इससे पहले भी यूपी सरकार ने मुख़्तार अंसारी को यूपी लाने की कोशिश की थी, लेकिन पंजाब सरकार ने मुख्तार को वहीं रोकने के लिये तीन महीने का वक्त और बढ़ा दिया था.
अब यूपी सरकार ने मुख्तार अंसारी को वापस उत्तर प्रदेश लाने के लिये सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इसके परिणामस्वरूप सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को निर्देश दिए हैं कि मुख्तार की पेशी के लिये पंजाब सरकार, यूपी सरकार का सहयोग करे.
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में अजीत सिंह की हत्या के बाद से मुख्तार अंसारी के गैंग में काफी खलबली मच गई है। इसी बीच खुफिया एजेंसियों को मऊ, आजमगढ़, वाराणसी व आसपास के इलाकों में नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। अब प्रदेश सरकार मुख्तार अंसारी को पंजाब ने वापस उत्तर प्रदेश लाने की तैयारी में है। माफिया से सफेदपोश बने मुख्तार अंसारी को 2019 लोकसभा चुनाव के पहले प्रदेश की बांदा जेल से पंजाब की रोपड़ जेल भेज दिया गया था। इसके बाद से वह रोपड़ जेल में बंद है। इस दौरान पेशी के लिए कई बार मुख्तार अंसारी को रोपण से गाजीपुर आना था इसके बाद से वह रोपड़ जेल में बंद है। इस दौरान पेशी के लिए कई बार मुख्तार अंसारी को रोपण से गाजीपुर आना था, लेकिन रोपड़ जेल के अधीक्षक ने मुख्तार के खराब स्वास्थ का हवाला देकर मुख्तार अंसारी को नहीं छोड़ा। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका पर सुनवाई के बाद रोपड़ जेल अधीक्षक को 18 दिसंबर 2020 को एक नोटिस जारी किया था। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने उस नोटिस को रोपड़ जेल अधीक्षक को हैंड डिलीवरी करवाने की योजना बनाई है।
वहीं बाहुबली जिससे कि पूरा इलाका थर-थर कांपता था आज उसका परिवार योगी सरकार से थर-थर कांप रहा है और इस बात की आशंका भी जता रहा है कि कहीं योगी सरकार पंजाब से यूपी लाने के बहाने मुख्तार का एनकाउंटर किए जाने की तैयारी तो नहीं कर रही है. मुख्तार का परिवार पहले ही इस बात की आशंका जता चुका है कि यूपी की जेलों मे उसकी जान को खतरा है, इसलिए वो नहीं चाहते कि मुख्तार को यूपी की किसी भी जेल मे बंद किया जाए. आपको बता दें कि इसके पहले यूपी की जेल में बंद माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की भी जेल मे हत्या हो चुकी है इसके बाद से माफियाओं को जेल में ही मारे जाने का भय भी सताता रहता है.