हरिद्वार, सड़क निर्माण को लेकर कांग्रेस विधायक और भाजपा समर्थक आपस मे भिड़े

0
30

हरिद्वार, आज उस समय हंगामा शुरू हो गया सडक निर्माण को लेकर कांग्रेस विधायक और भाजपा के समर्थक आपस मे भीड़ गये जिसके बाद जमकर बबाबल हुआ वही इसकी सुचना मिलते ही उपजिलाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचा और किसी तरह से मामला शांत कराया गया वही सडक निर्माण का काम रुकबा दिया गया है

मिली जानकारी के अनुसार झबरेड़ा-इकबालपुर मार्ग से खजूरी गांव के लिए सड़क जाती है। काफी समय से यह सड़क गड्ढों में तब्दील है जिसके बाद विधायक ममता राकेश ने गन्ना विकास परिषद से सड़क का बजट पास कराया था। इसके टेंडर भी जारी हो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा की ओर से कुछ कार्यकत्र्ताओं ने खजूरी गांव में जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा से सड़क का शिलान्यास करा दिया। सोमवार रात को झबरेड़ा-इकबालपुर मार्ग से पुरानी तारकोल की सड़क को जेसीबी से उखाड़ना शुरू कर दिया। इस बात की जानकारी जब विधायक ममता राकेश को मिली तो वह कांग्रेस नेता विकास त्यागी एवं अन्य समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गई। उन्होंने सड़क की खोदाई का काम रुकवाते हुए कहा कि यह सड़क तारकोल की बनेगी। टाइल्स की नहीं। वर्क ऑर्डर जारी हो चुका है। इसी बीच भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य सुबोध राकेश समर्थकों के साथ पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। विधायक ममता राकेश ने इस संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता की। इसके बाद डीएम के निर्देश पर एसडीएम भगवानपुर संतोष कुमार पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह से मामले को शांत कराया गया। एसडीएम संतोष कुमार पांडे ने बताया कि गन्ना विकास परिषद इकबालपुर एवं जिला पंचायत से इस संबंध में कागजात मांगे गए हैं। तब तक के लिए निर्माण पर रोक लगा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here