उत्तर प्रदेश, अतीक अहमद और उसके भाई के हत्यारों को नैनी जेल से निकालकर प्रतापगढ़ जेल मे शिफ्ट किया गया

0
84

हरिद्वार, कम उम्र में ही हथियार उठाने वाले तीन आरोपियों ने माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई को पुलिस कस्टडी और मीडिया कर्मियों के सामने ही गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी इस दौरान ये हत्याकांड पूरे देश ने लाइव देखा वह अतीक जो अपने नाम से खुद आतंक था जिस पर 100 से ज्यादा मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी कभी नहीं डरा लेकिन कोई सोच भी नहीं सकता था इतनी कम उम्र के 3 नौजवान इतने बड़े काम को देंगे अंजाम क्या तीनों आरोपियों को भी जान का खतरा है जो नैनी जेल से प्रतापगढ़ शिफ्ट किया गया

मिलि जानकारी अनुसार शनिवार की रात 10:30 पर पुलिस कस्टडी मे अतीक और अशरफ को लेकर मेडिकल जांच के लिए ले जा रहे थे इसी बीच 3 युवकों ने अतीक और उसके भाई अशरफ पर ताबडतोड फायरिंग करते हुए मौत के घाट उतार दिया जिसके बाद तीनों आरोपियों को नैनी जेल में रखा गया था लेकिन आज उन्हें नैनी जेल से निकालकर प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया अतीक और अशरफ पर हमला करने वालों का नाम लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनि है। आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि- माफिया अतीक का पाकिस्तान से संबंध था। उसने और उसके गैंग में शामिल सदस्यों ने तमाम निर्दोष लोगों का कत्ल किया था। अतीक जमीन हड़पने के लिए हत्या करता था और विरोध में गवाही देने वालों को भी नहीं छोड़ता था। उसका भाई अशरफ भी ऐसा करता था, इसलिए हमने दोनों को मार डाला।’ काल्विन अस्पताल में दोनों भाईयों की हत्या करने के आरोपितों ने पुलिस के सामने ऐसा ही बयान दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here