पाकिस्तान जिंदाबाद का व्हाट्सएप स्टेटस लगाने पर आरोपी युवक के खिलाफ कारवाई पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
13

पथरी। सम्प्रीत पुत्र सोहन सिंह निवासी नसीरपुर खुर्द द्वारा थाना पथरी में दिए गए प्रार्थनापत्र के माध्यम से शिकायत दी थी कि अनस नाम का युवक जो कि ग्राम जसोदरपुर पथरी में अपने मामा के घर रिश्तेदारी में आता रहता था के द्वारा अपने व्हाट्सएप स्टैटस पर एक वीडियो लगाई गई है जो पाकिस्तान आर्मी से संबंधित है तथा उक्त वीडियो पऱ पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ था।प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना पथरी पर आरोपी युवक के खिलाफ मु0अ0स0 241/25 धारा 152,196 BNS पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा प्रकरण की गंभीरता क़ो देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी अनस पुत्र मुन्तजिर निवासी ग्राम जटोल थाना देवबंद उत्तर प्रदेश को देवबंद ग्राम जटोल से पकड़ा गया व आरोपी के मोबाइल क़ो मुकदमा उपरोक्त में कब्जे पुलिस लिया गया। अनस पुत्र मुन्तजिर निवासी ग्राम जटोल थाना देवबंद उत्तर प्रदेश का चालान कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here