पुलिस और बदमाशों के बीच मे मुठभेड़ 1 गिरफ्तार दो फरार

0
32

हरिद्वार, इन दिनों अपराधियों के लिए पुलिस बनी चुनौती लगातार हो रही बदमाशों से मुठभेड़ अभी तक कई आरोपी हो चुके हैं थे ढेर कई भेज दिए गए जेल जी हां कल रात लगभग 2:00 बजे के समय देहरादून पुलिस एक कार का पीछा कर रही थी इस दौरान कार देहरादून से हरिद्वार की ओर आ गई वहीं पुलिस ने वायरलेस करते हुए बहादराबाद पुलिस को इसकी सूचना दी देहरादून और हरिद्वार पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर लगातार फायरिंग शुरू कर दी आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने फायरिंग की इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी वही दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए जिनकी तलाश जारी है

मिली जानकारी अनुसार देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कार सवार तीन बदमाश चेकिंग के दौरान पुलिस से बचकर हरिद्वार की तरफ फरार हुए थे. एक पुलिस टीम बदमाशों का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची. दूसरी तरफ, हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि देहरादून की तरफ से बदमाश फरार होकर हरिद्वार की सीमा में दाखिल होने की सूचना पर जिले भर की पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. बहादराबाद क्षेत्र में थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में एक टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की. एक बदमाश को गोली लगी है, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

घटना में घायल बदमाश पूर्व में आधा दर्जन से अधिक चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं में उत्तर प्रदेश एवं देहरादून और हरिद्वार से जेल जा चुका है. मौके से अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, खोखा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त कार एवं तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई हैं. इसी के साथ घायल बदमाश की तलाशी पर दो जिंदा कारतूस एवं सोने की चैन और सोने अंगूठी बरामद हुई है. वही आरोपी के दोनों साथियों की तलाश जारी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here