हरिद्वार ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी की कार मंगलवार को कर्नाटक में एक हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि कार में प्रहलाद मोदी समेत 5 लोग सवार थे। सभी को चोटें आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार हादसा कर्नाटक के मैसूर तालुका में कडाकोला के करीब हुआ। कार में प्रहलाद मोदी अपनी पत्नी, बेटे और बहू के साथ सफर कर रहे थे। फिलहाल हादसे को लेकर और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
मिली जानकारी अनुसार परिवार मैसूरु के पास बांदीपुरा जा रहा था। हादसा कटकोला के पास हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोग बचाव के लिए दौड़ पड़े। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मानपुर के हुकुम साहू ने बताया कि उनकी प्रहलाद मोदी से बात हुई है। मोदी को मामूली चोट आई है जबकि उनका परिवार सुरक्षित है।