बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में छत ढहने से 25 श्रद्धालु बावड़ी में गिर गए, जिन्हें बचाने का कार्य जारी है

0
59

हरिद्वार, रामनवमी के मौके पर इंदौर में एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में छत ढहने से कुछ श्रद्धालु बावड़ी में गिर गए, जिन्हें बचाने का कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि अधिकारियों को इस बावड़ी की कोई जानकारी नहीं थी, हादसे के बाद उन्हें इसका पता चला है। इस हादसे में अब तक 12 श्रद्धालुओं को बाहर निकाला जा चुका है। वहीं, बताया जा रहा है कि इसमें एक महिला की मौत हो गई है इस हादसे के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि तंग गलियां होने से राहत कार्य में थोड़ी परेशानी आ रही है। एंबुलेंस व 108 की गाड़ी निकलने में भी परेशानी हो रही है। बावड़ी में गिरे कुछ लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया है। कलेक्टर और प्रशासन की टीम सूचना मिलते ही यहां पहुंच गए।

मिलि जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री ने पूरी घटना का संज्ञान लेने के बाद शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं। सीएम से बात की सीएम चौहान शिवराज जी ने स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है। मेरी प्रार्थना उन सभी प्रभावितों और उनके परिवारों के साथ है। वहीं, मोदी के अलावा सीएम शिवराज ने भी इस घटना संज्ञान लेकर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को फोन किया और राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here