हरिद्वार, भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर के देवबंद में जानलेवा हमला पीठ को छूकर निकली गोली जिससे वे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आननफानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की गंभीरता देखते हुए मौके पर जिला कलेक्टर और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। चंद्रशेखर आजाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ काफिले में सहारनपुर पहुंचे थे।
मिलि जानकारी अनुसार सहारनपुर जनपद के देवबंद में कार सवार हमलावरों ने भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर फायरिंग कर दी. गोली के छर्रे चंद्रशेखर को छूकर निकल गए. चंद्रशेखर देवबंद में 1 केवी में शिरकत करने के लिए जा रहे थे. जब यह हादसा हुआ बताया जा रहा है कि हमलावर डिजायर कार में थे. खबर है कि चंद्रशेखर देवबंद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है.