उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सोमवार रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना में उसके साथ गया दोस्त भी पिटाई से जख्मी हो गया।मृतक युवक अपने दोस्त के साथ गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पीएसी को तैनात किया गया है। पुलिस पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार की रात की है, जहां मथुरा के चौमुहा क्षेत्र की जैत पुलिस चौकी के पास भरतिया गांव में देर रात अपने दोस्त के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने प्रेमिका के घर आया था,इसकी भनक प्रेमिका के परिजनों को लगने के बाद प्रेमी और उसके दोस्त को पकड़ कर पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान प्रेमी युवक साहब सिंह की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है। दोनों पास के गांव परखम के रहने वाले थे।घटना की सुचना मिलते ही पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए, पुलिस ने मृतक युवक की तहरीर पर प्रेमिका के परिजनों के खिलाफ हत्या का मुदामा दर्ज कर लिया है। लेकिन आरोपी मौके से फरार हो चुके है, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। गांव में तनाव का माहौल है, जिसकी वजह से पुलिस ने गांव में फलैग मार्च किया है और गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है. प्रेमी की पीट-पीट कर हत्या वही मारपीट के दौरान गांव परखम के रहने वाले प्रेमी युवक साहब सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद सूचना मिलते ही इलाका पुलिस और 112 कि गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुके थे।
घटना की जानकारी लगते ही मृतक युवक के परिजन भी मौके पर आ गए और लड़की के परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया। वहीं इसकी शिकायत भी पुलिस में दर्ज कराई गई है।
गांव में भारी संख्या में फोर्स तैनात
घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही पुलिस पूरे गांव में फ्लैग मार्च कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।