हरिद्वार,अलीगढ़ में बीजेपी नेता योगेश वरशनी ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सिर लाने वाले के लिए 11 लाख रुपये का ईनाम रखा था बीजेपी नेता ने धमकी देते हुए कहा था कि जो कोई ममता बनर्जी का सिर काटकर लाएगा, उसे हम 11 लाख रुपये का ईनाम देंगे।
मिली जानकारी अनुसार हनुमान जयंती के मौके पर बीरभूम जिले में लोगों की भीड़ ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए.भीड़ को तितर-बितर करने के लिए प्रशासन ने लाठीचार्ज के आदेश दिए थे. इसी के बाद यह विवादित बयान सामने आया जिसके बाद ये बयान संसद में भी उठा था योगेश वार्ष्णेय को गिरफ्तार करने कोलकाता पुलिस अलीगढ़ पहुंची शहर के गांधीनगर इलाके को पुलिस ने छावनी बना दिया है भाजपा नेता योगेश का घर घेर लिया है। वहीं इसकी सूचना मिलते ही भाजपा के कार्यकर्ता और कोलकाता पुलिस के बीच में धक्का-मुक्की हुई वही कार्यकर्ताओं ने पुलिस की आईडी और फाइल भी छीन ली पुलिस ने किसी तरह विवाद को शांत कराया और दोनों को अपने साथ थाना गांधीपार्क ले आई। योगेश की मां ने कोलकाता पुलिस के दो नामजद कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी है। घर में घुसकर अभद्रता करने, मदद को आईं पार्षद अल्का गुप्ता से मारपीट, खींचतान, कपड़े खींचने का आरोप लगाया है। भाजपाई इस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों की गिरफ्तारी की जिद पर अड़े हैं।