महिला जासूस एनआईए कि हिरासत मे

0
136

नई दिल्ली मे लश्कर-ए-तैयब की एक 22 वर्षीय हैंडलर को NIA ने गिरफ्तार कर लिए है उसको 10दिन के लिए हिरासत मे लिए गया ये महिला जासूस पाकिस्तान मे अन्य आतंकवादियो के सम्पर्क मे काम करती थी

सूत्रो से मिलि जानकारी के अनुसार महिला जासूस तानिया परवीन कई सिम कार्ड बदल चुकी है उसने भारतीय सिम भी बाटे है वह व्हट्सप और फेसबुक के माध्यम से सम्पर्क करने का काम कर रही थी एक साल की निगरानी के बाद दबोची गई
एनआईए के सूत्रों ने दावा किया कि स्पेशल टास्क फोर्स ने कोलकाता के मौलाना आजाद कॉलेज की छात्रा तानिया परवीन को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बदुरिया से पकड़ा है. सूत्रों ने बताया कि एक साल की निगरानी के बाद तानिया को पकड़ा गया

हाफिज सईद के लिए कर रही थी काम वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख सईद के संपर्क में भी थी. सूत्रों ने दावा किया कि आईएसआई उसका इस्तेमाल अधिकारियों को प्रेम जाल में फंसाने और संवेदनशील जानकारी हासिल करने के लिए कर रही थी. आतंकवाद निरोधक एजेंसी की एक टीम कोलकाता कार्यालय में उससे पूछताछ करेगी. एनआईए ने हाल ही में इस मामले की जांच की जिम्मेदारी संभाली है और प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के लिए देश में काम कर रहे महिला जासूसों के नेटवर्क को निशाना बना रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here