हरिद्वार, कटड़ा स्थित माता वैष्णो देवी के दरबार के नजदीक आग लग गई. कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो के नजदीक आग की लपटें उठने से हड़कंप मच गया. आग पर काबू पाने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव कार्य चलाया गया. आग में कैश काउंटर जलकर खाक हो गया, आग पर काबू पा लिया गया है
मिली जानकारी के अनुसार माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा बनाए गए कैश काउंटर में मंगलवार शाम करीब 4:00 बजे एकाएक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे कैश काउंटर को अपनी चपेट में ले लिया।
मौके पर तैनात सीआरपीएफ 06 बटालियन के जवानों ने तुरंत ही इसकी सूचना दमकल विभाग के साथ ही श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को दी। सभी ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग पर करीब एक घंटे में काबू पा लिया पा लिया गया, लेकिन तब तक कैश काउंटर में रखे गए कैश के साथ ही कैश काउंटिंग मशीनें यहां तक कि अन्य महत्वपूर्ण समान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। किसी के भी घायल होने की कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई है