मेरठ,कांवड़ियों ने NH-58 हाईवे किया जाम कांवड़ का अपमान करने का आरोप, पुलिस चौकी में तोड़फोड़

0
113

हरिद्वार, आज दोपहर एनएच 58 हाईवे पर कांवड़ियों ने जमकर हंगामा काटा वही साथ ही साथ हाईवे को जाम भी कर दिया कावड़ियों का आरोप है कि दो व्यक्तियों ने कावड़ को खंडित कर दिया वही इसके बाद कांवड़ियों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और दूसरा भागने में कामयाब रहा वहीं गुस्साए कांवड़ियों ने पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ कर दी मौके पर पहुंचे आला अधिकारी ने कावडियो को समझाया लेकिन वह नहीं माने

मिली जानकारी अनुसार एनएच-58 हाईवे पर शनिवार दोपहर कांवड़ियों ने हंगामा किया। कांवड़ियों ने दिल्ली देहरदून हाईवे पर जाम लगाते हुए कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाया। वहीं कांवड़ यात्रा के बीच हंगामे की सूचना पर एसपी सिटी विनीत भटनागर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं हंगामा बढ़ने से मार्ग पर चल रहे अन्य कांवड़ियों में हड़कंप मच गया।

राजस्थान में जिला भरतपुर तहसील गांव सीकरी निवासी हनी मुखीजा दिशांत लोकेश कपिल धीरज कपिल सचदेवा जतिन आदि कावड़ियों ने बताया कि वह पिछले 2 महीने से विशाल कावड़ को हरिद्वार से लाने की तैयारी कर रहे थे। 21 जुलाई की शाम को राजस्थान के 40 कांवरियों का जत्था विशाल व मनमोहक शिव परिवार विराजमान कावड़ को लेकर राजस्थान के लिए चला।

एसपी सिटी विनीत भटनागर, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी क्राइम अनित कुमार, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने और हाईवे पर ही धरना देकर बैठ गए।

वार्ता के बाद कप्तान ने कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना को निर्देश दिया कि दो पुलिसकर्मियों के साथ गाड़ी से पीड़ित कांवरियों को लेकर हरिद्वार भेजे। फिलहाल कांवड़िए हरिद्वार गंगा जल लेने रवाना हो चुके हैं। उनके आने के बाद ही कावड़ राजस्थान के लिए निकलेगी। भोलों के हंगामें के बीच वहां पर पहुंचे एडीजी और आइजी। इस बीच डीएम दीपक मीणा के पैर कार का पहिया चढ़ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here