यूपी कानपुर के जिले चौभेपुर मे गैंगस्टर विकास दुबे कि रकम हुई दुगनी यूपी सरकार ने विकास दुबे कि खबर देने वाले को 5लाख का ईनाम देने कि घोषणा कि है उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने हमीरपुर में अमर को मार गिराया। अमर बिकरू के शूटआउट में शामिल था। वहीं सरकार ने अब एक बार फिर विकास दुबे पर ईनामी रकम को बढाकर 5 लाख कर दिया है। पहले ये राशि 2.5 लाख रूपये थी।
सूत्रो के हवाले से ये खबर मिल रही थी कि गैंगस्टर विकास दुबे दिल्ली मे सरेंडर कर सकता है लेकिन उसके लिये उसको आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा
जिसका पता चलने पर यहां कोर्ट में आने वाले लोगों की मास्क हटाकर जांच की जा रही है। सूरजपुर जिला कोर्ट में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है। बिकास दुबे को लेकर ग्रेटर नोएडा में हाई अलर्ट जारी किया गया है। कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात है. कोर्ट के सभी गेट पर सघन चेकिंग जारी है। विकास दुबे के दिल्ली एनसीआर में होने की खबर से जिला गौतमबुद्ध नगर पुलिस भी हाई अलर्ट पर है।
वही पता चला कि विकास दुबे एक होटल मे कमरा लेने गया था लेकिन आईडी मे फोटो साफ ना होंने कि वजह से कमरा नही मिला और वहां से चला गया विकास और उसका साथी प्रभात फरीदाबाद के सेक्टर-87 में रिश्तेदार श्रवण के घर रुके थे