हरिद्वार, रुड़की क्षेत्र में स्थित तेलीवाला में आज एक बच्ची साइकिल चला रही थी कि अचानक बच्ची की साइकिल एक मौलवी से टकरा गई इस बात से मौलवी नाराज हो गए जिसके बाद मौलवी ने बच्ची को थपड़ जड़ दिया बच्ची ने घर जाकर अपने परिवार से सारी घटना बताई इसके बाद दोनों लोग आमने-सामने आ गए और जमकर चल लाठी डंडे दोनों घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हुई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया। इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी ने बताया कि मोहम्मद इकराम, मोहम्मद आरिफ और शरियत निवासी तेल्लीवाला को उप निरीक्षक पंकज कुमार और अपर उप निरीक्षक धनपाल ने शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।














