हरिद्वार, एक तरफ तो देश के वीर सैनिक अपनी जान की बाजी लगाकर बॉडर पर दिन रात सुरक्षा मे लगा हुए है वही कुछ लोग अपने देश में रहने के बाद भी बाहरी मुल्कों से मिले हुऐ है ऐसा ही एक मामला रुड़की से सामने आ रहा है पंजाब के बठिंडा स्थित सैन्य छावनी में वर्षों से दर्जी के रूप में कार्यरत हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र के रोशनी गांव निवासी रकीब पुत्र इकबाल को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रकीब पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप है। उसकी गतिविधियों पर संदेह होने के बाद सेना और खुफिया एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया।
पंजाब के बठिंडा में सैन्य छावनी में सैन्यकर्मियों की वर्दी की सिलाई करने वाले रकीब निवासी ग्राम डौसनी कोतवाली लक्सर के जासूसी कर सैन्य सूचनाएं पाकिस्तानी नंबरों पर भेजे जाने के आरोप में गिरफ्तार होने की जानकारी मिलने पर पुलिस और खुफिया विभाग हरकत में आ गया। विभागीय अधिकारियों ने रकीब के परिवार के संबंध में जानकारी जुटाने के साथ ही उसके सगे व चचेरे भाई सहित परिवार के तीन सदस्यों से पूछताछ की है।
रकीब का भाई भी अमृतसर में सेना की वर्दी सिलाई करने का कार्य करता है। वह एक दिन पहले ही अमृतसर से घर लौटा था। जबकि उसका चचेरा भाई अपने पिता के रायवाला में काम करता है। जबकि भतीजा लंढौरा में सैलून चलाता है।सूत्रों के अनुसार, पुलिस और खुफिया विभाग उनसे रकीब के क्रिया कलापों और उसके संपर्क में रहने वाले लोगों के संबंध में जानकारी जुटा रहा है। परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन के डेटा और कॉल रिकॉर्ड आदि की भी जांच की जा सकती है।सैन्य सूचनाओं से संबंधित होने के कारण मामला संवेदनशील है। स्थानीय पुलिस अपने स्तर से गिरफ्तार आरोपी के परिजनों से जानकारी कर रही है।