हरिद्वार,भगवानपुर कस्बे के खेड़ी शिकोहरपुर गांव में दो पक्षों के लोग अलग-अलग पार्टी से जुड़े हुए हैं। आरोपी पक्ष कांग्रेस से जुड़ा है तो दूसरा पीड़ित पक्ष भाजपा से जुड़ा है। दोनों पक्षों में ग्राम प्रधान, विधानसभा, लोकसभा और सोसाइटी के चुनाव में भी रंजिश चल रही है। आरोप है कि चुनावी रंजिश का बदला लेने के लिए एक दिन पहले खेत पर गेहूं की मशीन और गेहूं की कटाई करने के लिए झगड़ा किया था। आरोपी पक्ष पहले अपने गेहूं को मशीन में डालने का दबाव बना रहा था। विरोध करने पर उन्होंने फसल को जलाने का भी प्रयास किया था। उस वक्त खेत में मौजूद लोगों ने झगड़े का मामला किसी तक रफा-दफा करा दिया था। लेकिन बुधवार सुबह दूसरे पक्ष के लोगों ने बदला लेने की नीयत से दोबारा झगड़ा किया। जिसमें भाजपा नेता की मौके पर मौत हो गई वही एक को गंभीर हालात को देखते हुऐ रेफर किया गया
मिली जानकारी अनुसार आज इस घटना के बाद ग्रामीण वालों ने मिलकर शव को भगवानपुर थाने पर ले जाकर रख दिया जिसके बाद जमकर नारे बाजी की वही सड़क पर लंबा जाम लग गया पुलिस ने सभी को समझ कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि दोनों पक्षों में चुनावी रंजिश की बात आ रही है। मारपीट में शमीम की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है। तनाव को देखते हुए गांव में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।