हरिद्वार, उत्तराखंड पुलिस और गौतस्करों के बीच पहले भी मुठभेड़ हुई है उसके बावजूद भी गौ तस्करों और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं वहीं एक बार फिर रुड़की क्षेत्र में पुलिस को गो तस्करो की सूचना मिली गो तस्करों को पुलिस ने घेर लिया इस दौरान गो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में दोनों ओर से जमकर गोलियां चली वहीं एक आरोपी के पैर में गोली लगी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वही एक पुलिस कर्मी भी घायल बताया जा रहा है
मिली जानकारी अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सोहलपुर गाड़ा गांव में रविवार कि सुबह एक खेत में पुलिस को संरक्षित पशु काटने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने संरक्षित पशु काट रहे लोगों की घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया और फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में जुल्फकार निवासी सोहलपुर गाड़ा पकड़ा गया। जबकि दो फरार हो गए।
जुल्फकार के पैर में गोली लगी है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि रविवार सुबह करीब पांच बजे मुठभेड़ में एक बदमाश को पकड़ा गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया. वहीं घायल पुलिसकर्मी और घायल तस्कर को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां से अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल पुलिसकर्मी की हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.