रुड़की, पुलिस और बदमाश मे मुठभेड़ 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

0
22

हरिद्वार, एसएसपी प्रमेंद्र दोबाल के निर्देश के बाद पुलिस एक बार फिर से एक्टिव हो गई वही बदमाशों पर भारी पड़ती उत्तराखंड पुलिस लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी को भगवानपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान रुकने का इशारा किया लेकीन वह नही रुका इस दौरान पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस के ऊपर फायर जोक दिया वही जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली चला दी जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है वही डिस्चार्ज होने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा

मिलि जानकारी अनुसार एसएसपी ने बताया कि आज पुलिस इनामी बदमाश को पकड़ने में कामयाब रही. चेकिंग के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की थी. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई. पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. उन्होंने कहा कि शहजाद की उत्तराखंड पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया था. शहजाद पर 5 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी परमेंद्र डोबाल का कहना है कि पुलिस आरोपी को पकड़ना चाहती थी. लेकिन उसने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया

वहीं पकड़े गए घायल बदमाश शहजाद पर डकैती समेत करीब आधा दर्जन गंभीर धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं. जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी, लेकिन आरोपी बेहद शातिर होने के चलते बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था. साथ ही पुलिस की गिरफ्त से बाहर था, लगातार फरार रहने पर बदमाश शहजाद पर 25 का इनाम भी घोषित किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here