रुड़की, भाजपा और कांग्रेस पर बरसे बसपा सुप्रीमो के भतीजे आकाश आनंद, बीएसपी की रैली में बच्चों की टोली

0
90

हरिद्वार, विधानसभा चुनाव को लेकर हर एक पार्टी बड़े-बड़े दावे और बड़ी-बड़ी बातें करती जा रही है वही आज रुड़की में बहुजन समाज पार्टी ने उत्तराखंड में चुनावी बिगुल फूंक दिया बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजी और राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद रविवार को रुड़की पहुंचे उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की सत्ता में रहते हुए कांग्रेसी और भाजपा ने बहुजन की आवाज को दबाने का काम किया है नेहरू स्टेडियम जनसभा में पहुंचे बसपा नेताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के चित्र पर पुष्प चढ़ाए वही आनंद ने कहा कि मायावती अंबेडकर और कांशीराम चलती रही है वहीं मायावती शासन में सभी दल डरते हैं वही किसानों को लेकर भी उन्होंने कहा कि आज किसान अपनी मांग को लेकर धरना पसंद कर रहे हैं और लंबे समय से अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं लेकिन भाजपा सरकार उनकी आवाज दबाने में लगी हुई है अन्नदाता को शोषण किया जा रहा है

राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि दबे कुचलों और पिछड़ों की आवाज को पार्टी प्रमुख मायावती और बसपा ने ही उठाने का काम किया है। कुछ लोग अलग-अलग संगठन बनाकर बसपा को खत्म करना चाहते हैं। लेकिन बसपा राष्ट्रीय स्तर की तीसरे नंबर की पार्टी है, जो और मजबूत होकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने भाजपा-कांग्रेस को एक सिक्के के दो पहलू बताया। हरिद्वार को बसपा की जान बताते हुए सभी सीटों पर कार्यकर्ताओं को मेहनत कर जीतने को कहा। प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने कहा ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन में आए लोगों के जोश ने बता दिया है कि प्रदेश में बसपा की सरकार बनेगी। भाजपा राज में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सभी बदहाल है, प्रदेश में परिवर्तन तय है। इस दौरान कई लोगों ने बसपा की सदस्यता ली। प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम की अध्यक्षता और प्रदेश प्रभारी प्रदीप जाटव के संचालन में चले कार्यक्रम में मंच पर पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद, सरबत करीम अंसारी, रविन्द्र पनियाला,आदित्य बृजवाल, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे

वही आस पास से टिकट के लिए पहुंच रहे दावेदारों ने अपनी सारी हदें पार कर दी है मंगलौर से बसपा के पूर्व विधायक हाजी सरवत करीम के समर्थन में जब कोई बड़े व्यक्ति नहीं मिले तो उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली में अपने सारे गांव के बच्चे ही भर दिए जिन्होंने चलते ट्रैक्टर में रुड़की हाईवे पर जमकर हुड़दंग मचाया जिसको देख लोगों में भारी गुस्सा नजर आया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here