रुड़की, विजिलेंस की टीम ने पेशकार को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

0
3

हरिद्वार, आज कल रिश्वत का खेल जोरो पर है अभी देहरादून में एक दरोगा की 1लाख की रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया था वही आज रुड़की में विजिलेंस की टीम ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बताया गया है कि पेशकार द्वारा एक अधिवक्ता से रिश्वत की मांग की गई थी। अधिवक्ता द्वारा विजिलेंस को सूचना दी गई थी। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने रूपरेखा तैयार कर आरोपी पेशकार को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। फिलहाल विजिलेंस की टीम कागजी कारवाई में जुटी हुई है। आरोपी की पहचान अम्बर तालाब मोहल्ला निवासी रोहित के रूप में हुई है।

मिली जानकारी अनुसार एक अधिवक्ता ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि उसकी बहन की कृषि भूमि से जुड़े मामले में पेशकार रोहित 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। अधिवक्ता रिश्वत देने को तैयार नहीं था, इसलिए उसने विजिलेंस के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई।विजिलेंस देहरादून की ट्रैप टीम ने पूरी योजना बनाई। पीड़ित को केमिकल लगे नोट दिए गए, जो जैसे ही रोहित ने स्वीकार किए, विजिलेंस टीम ने तुरंत उसे धर दबोचा। इस कार्रवाई से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।फिलहाल विजिलेंस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसकी संपत्तियों की भी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here