रुड़की, सेल्फी के चक्कर में दो युवक पानी मे बहे एक को बचाया गया दूसरा लापता

0
9

हरिद्वार, सेल्फी के चक्कर में लोग अपनी जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं वही अक्सर देखा गया है पहाड़ों के किनारे या नदी किनारे खड़े होकर लोग सेल्फी लेते हैं जिसके चलते अक्सर अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे हैं ऐसा ही एक मामला रुड़की गंग नहर से आया है जहां दो युवक सेल्फी ले रहे थे इस दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और वह है गंग नहर में डूब गया अपने दोस्त को पानी मे डूबता देखे दुसरे ने पानी मे छलांग लगा दी जब वह डूबने लगा तो उसने शोर मचा दिया वहीं आसपास के राहगीरों ने युवक को बचा लिया वहीं दूसरा युवक लापता है

मिली जानकारी अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव रसूलपुर निवासी उवैश (16) पुत्र शोहराब अपने दोस्त तौफीक और समद के साथ दोपहर esa सोलानी पार्क के पास गंगनहर पटरी पर घूमने आया था। इस बीच वह गंगनहर किनारे खड़े होकर मोबाइल से सेल्फी लेने लगा। सेल्फी लेने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गंगनहर में जा गिरा। उवैश को डूबता देख तौफीक ने बचाने के लिए उसे गंगनहर में छलांग लगा दी, लेकिन पानी के तेज बवाह में वह बहकर डूबने लगा। दोनों को डूबता देख समद ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को बचाने का प्रयास किया। इस बीच लोगों ने समद को तो बचा लिया। जबकि उवैश गंगनहर में डूबकर लापता हो गया।

सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वह मौके पर पहुंचे। पुलिस और परिजनों ने काफी दूर तक उवैश की गंगनहर में तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। कोतवाली प्रभरी आरके सकलानी ने बताया कि उवैश का अभी कुछ पता नहीं लग सका है। वर्तमान में उवैश का परिवार सलमान कॉलोनी, रुड़की में रह रहा है। उवैश की तलाश को जल पुलिस को लगाया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here