लक्सर, बदमाशो के हौसले बुलंद पुलिस पर फायरिंग सिपाही घायल

0
20

हरिद्वार,लक्सर में रविवार शाम बदमाशों ने चेकिंग के दौरान एक सिपाही को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि तीन बदमाश दो बाइक पर सवार थे। घटना लक्सर के मेन बाजार की है। आनन फानन पुलिस ने घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया।

बताया जा रहा है कि तीनों बदमाशों पर तीन दिन पूर्व लक्सर के एक कारोबारी के घर डकैती के प्रयास में शामिल होने का आरोप है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं, पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए कांबिंग शुरू कर दी

सिपाही ने मेन बाजार दुर्गा चौक के पास तक उनका पीछा किया। पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने सिपाही पर गोली चला दी जो उसके पैर में लगी और वह जमीन पर गिर गया। इस बीच चेतक बाइक पर तैनात सिपाही राजेंद्र सिंह सामने से आ रहे थे। शोर सुनकर वह मौके पर पहुंचे और बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। बदमाशों ने उन पर भी गोली चला दी। गोली राजेंद्र सिंह के पैर में लगी। भीड़ जमा होती देख बदमाशों ने चार राउंड हवाई फायरिंग की और फरार हो गए।

सूचना मिलते ही सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी, इंस्पेक्टर यशपाल सिंह बिष्ट और एसएसआई अंकुर शर्मा समेत पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर भर में सर्च अभियान चलाया लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया। उधर, सिपाहियों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here