लक्सर में भी कुट्टू की पकौड़ी पूरी खाने से 18 लोग बीमार सहारनपुर से लेकर विकास नगर तक छापेमारी में गोदाम सील

0
7

हरिद्वार, आज सोमवार की सुबह ही नवरात्रि के व्रत के दौरान जब लोगों ने कुट्टू से बनी पकौड़ी और पूरी खाई तो उसके बाद एक के बाद एक आदमी अस्पताल में भर्ती होते हुए नजर आया इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया वहीं देहरादून में भी 335 आदमी इस आटे के सेवन से बीमार हुए वहीं लक्सर में 18 लोग कुट्टू के आटे से बने पूरी पकौड़ी खाने से बीमार हो गए

देहरादून के बाद रुड़की के लक्सर में कुट्टू के आटे से बनी पूड़ी और पकौड़ी खाने से तीन गांवों के 18 लोगों की हालत बिगड़ने की खबर आई है। बताया जा रहा है कि देर रात फूड प्वाइजनिंग होने के बाद सभी को उल्टी, दस्त के साथ घबराहट की शिकायत होने लगी। कुछ समय तक परिवार के लोग घर में ही छोटा मोटा उपचार करते रहे, लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने के चलते रात बारह बजे के बाद लोग अस्पतालाें में पहुंचना शुरू हुए। सूचना पर स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। तीनों गांवों से आटे के सैंपल लिए गए हैं। आटा कहां से आया, इसे लेकर कड़ी जोड़ी जा रही है। वहीं सीएमओ ने अस्पतालों का दौरा कर मरीजों का हाल जाना। बताया कि फिलहाल सभी हालत खतरे से बाहर है।

कुट्टू के आटे के सेवन से बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने की सूचना मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के सिंह, एसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा, एसडीएम सौरभ असवाल, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी, सीओ नताशा सिंह अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली। सीएमओ डॉ. आर के सिंह ने बताया कि जानकारी में अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों ने कुट्टू के आटे के सेवन और इससे उल्टी होने की जानकारी दी है। यह फूड प्वाइजनिंग

कुट्टू का आटे के व्यंजन खाने से लोगों के बीमार पड़ने की घटना के बाद पुलिस ने कुट्टू के पूरे नेटवर्क पर शिकंजा कसा है। पता चला है कि कुट्टू की मुख्य सप्लाई सहारनपुर के एक व्यापारी से हो रही थी। इसे देहरादून में विकासनगर का एक व्यापारी छोटी-छोटी दुकानों में वितरित करता है। इसका मुख्य गोदाम भी मेहूंवाला में बना हुआ है। इसी आधार पर पुलिस ने विकासनगर के व्यापारी से पूछताछ की। इसके बाद सहारनपुर के सप्लायर, पिसारी करने वाले चक्की मालिक और विकासनगर के व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को भी दबिश देना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि देर रात तक मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के बाद पता चला कि लगभग सारे जिले में कुट्टू आटे की सप्लाई विकासनगर के भोजवाला रोड पर संगम विहार के लक्ष्मी ट्रेडिंग से हो रही है।

पुलिस ने तत्काल इसके मालिक शीशपाल सिंह चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। उसने पुलिस को बताया कि उसका मुख्य गोदाम मेहूंवाला में है। वह कुट्टू के आटे को सहारनपुर के मोरगंज जामा मस्जिद के पास विकास गोयल की चक्की से लाते हैं। इसके बाद एक टीम को सहारनपुर रवाना किया गया और एसएसपी सहारनपुर से संपर्क किया गया। पता चला कि चक्की वाले को कुट्टू की सप्लाई सहारनपुर के मैसर्स गोविंद सहाय शंकर लाल से सप्लाई किया जाता है। इसके बाद वह इसे विभिन्न जगहों पर बेचता है। एसएसपी ने बताया कि अभिहीत अधिकारी खाद्य संरक्षा एवं औषिधि प्रशासन मनीष सिंह की शिकायत पर इन तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीमें सहारनपुर के कारोबारियों की तलाश कर रही हैं। देर रात तक कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here