हरिद्वार, कल देर रात विकास नगर बाजार में कुछ युवक आपस में लड़ रहे थे इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे कुछ यक्ति ने इस लड़ाई को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन वह लोग अपनी लड़ाई भूल कर छुड़ाने वाले लोगों पर टूट पड़े जिसके बाद बाजार में विवाद बढ़ गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को समझने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने जिसके कारण पुलिस को लाठियां बरसानी पड़ी इस दौरान कई लोग घायल बताए जा रहे हैं माहौल तनावपूर्ण होने पर एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे
मिलि जानकारी अनुसार शनिवार रात में मुख्य बाजार में एक होटल के बाहर दो युवक झगड़ा कर रहे थे। इस दौरान बाजार से गुजर रहे कुछ युवकों ने बीच बचाव की कोशिश की। इसी बीच युवकों ने अपना झगड़ा भूलकर बीच बचाव करने आए युवकों पर हमला कर दिया और मारपीट शुरू कर दी। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। वहीं पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन मामला बढ़ता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा
पुलिस के लाठीचार्ज के दौरान करीब आधा दर्जन युवकों को चोटें आईं। यह युवक भी उपचार के लिए उप जिला अस्पताल पहुंचे। घायलों ने पुलिस पर आरोपियों पर कार्रवाई के बजाय उन पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया।