विकास नगर, ज्वेलर्स की दुकान में ग्राहक बनकर पहुचे बदमाश

0
30

हरिद्वार,देहरादून के विकासनगर में तमंचे के बल पर तीन बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन बहादुरी दिखाते हुए सर्राफा व्यापारी तमंचा लिए बदमाश से भिड़ गए वही शोर शराबा सुनते हुए आसपास भंडार भी मौके पहुंच गए जिस कारण बदमाश सफल होते नजर आए और भाग खड़े हुए वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पहुंचे आला अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी

मिली जानकारी अनुसार लक्ष्मणपुर चौक विकासनगर में संजीव राणा की ज्वेलर्स की दुकान है। रविवार की शाम करीब छह बजे तीन लोग खरीदारी करने के बहाने से दुकान में पहुंचे। सभी ने कंबल ओढ़ा हुआ था। इस दौरान दुकान में संजीव राणा और उनकी महिला कर्मचारी भी मौजूद थीं। इस बीच एक बदमाश ने अचानक तमंचा निकाल कर संजीव राणा पर तान दिया। महिला कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी दी। इस बीच तमंचा लिए बदमाश ने बट से संजीव राणा के चेहरे पर वार कर दिया। संजीव राणा भी बदमाश से भिड़ गए

उनकी बदमाश के साथ करीब दो से तीन मिनट तक हाथापाई हुई। इस दौरान बदमाश ने उनके चेहरे पर बट से कई बार वार किए। यह देख दो अन्य बदमाश वहां से भाग खड़े हुए। शोर सुन पड़ोस के दुकानदार मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बदमाश को दबोच लिया और उसका तमंचा छीन लिया। साथ ही बदमाश की जमकर धुनाई कर दी। बदमाशों की बाइक डाकपत्थर तिराह के निकट स्थित दुकान के बाहर से बरामद हुई है। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here