विधायक बहादुर सिंह कोली की राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात बृज विश्वविद्यालय कुलपति पर लगाए कई आरोप ।

0
11

( ब्यूरो चीफ विनोद कुमार)बैर विधायक एवं महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय, भरतपुर के प्रबंध मंडल सदस्य बहादुर सिंह कोली द्वारा राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमेश चंद्रा द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलीभगत करते हुए द्वारा सत्र वर्ष 2019-20 में स्नातक(बी.ए.) उत्तीर्ण छात्र विष्णु कुमार उर्फ विष्णु खैमरा की डिग्री निरस्त करने संबंधी आदेश को अवैधानिक और नियमों के विरुद्ध बताते हुए उक्त आदेश को निरस्त करने की मांग करते हुए कुलपति की कार्यशैली की शिकायत की गई।बॉम सदस्य बहादुर सिंह कोली द्वारा राज्यपाल को शिकायत करते हुए अवगत कराया की कुलपति प्रो रमेश चंद्रा के निर्देशन पर प्रशासनिक अधिकारी रजिस्ट्रार डॉ अरुण कुमार पांडेय द्वारा आदेश दिनांक 30/09/2024 को जारी कर सत्र वर्ष 2019-20 में स्नातक (बी.ए.) उत्तीर्ण छात्र विष्णु कुमार की डिग्री को निरस्त किया गया। जिसको की विश्वविधालय द्वारा नियमों के विरुद्ध और अवैधानिक रूप से किया गया हैं। उक्त छात्र की डिग्री बिना विधिक प्रक्रिया अपनाएं और बिना प्रबंध मंडल की बैठक आयोजित किए हुए निरस्त किया गया हैं। और उक्त आदेश में जिन तथ्यों को उल्लेखित किया गया हैं उससे स्पष्ट हैं की रंजिश वश कुलपति प्रो रमेश चंद्रा द्वारा प्रशासनिक अधिकारी से उक्त छात्र की डिग्री को निरस्त की कार्यवाही को किया गया हैं। उक्त छात्र के विरुद्ध पूर्व में झूठे और मनगढ़ंत मुकदमें भी विश्वविधालय द्वारा कराए गए हैं। और सत्र वर्ष 2023-24 और 2024-25 में छात्र विष्णु कुमार का प्रवेश नामांकन भी रद्द कर शिक्षा से वंचित कर दिया गया। जिसके चलते छात्र का भविष्य खराब हो गया हैं। और छात्र को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से गुजरना पड़ रहा हैं। पूरे देश में संभवतः इस प्रकार से किसी छात्र की बिना विधिक प्रक्रिया अपनाएं और 4 वर्ष के पश्चात डिग्री को निरस्त किया गया हैं।
उक्त शिकायत पर राज्यपाल द्वारा छात्र विष्णु कुमार के हित और भविष्य को ध्यान में रखते हुए उक्त डिग्री प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए निजी सचिव को बृज विश्वविधालय से 7 दिवस के भीतर रिपोर्ट मंगाए जाने के निर्देश दिए गए। और छात्र को अपने शैक्षणिक दस्तावेज राजभवन को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here