हरिद्वार -:समाजवादी के गदाबर नेता अमर सिहं का आज लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया वो पिछले 6महीने से सिंगापुर के अस्पताल मे भर्ती थे वो 64साल के थे उनका कुछ दिन पहले ही किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ था अमर सिहं का नाम कभी सुर्खियों मे हुआ करता था और मुलायम सिहं के काफी करीबी माने जाते थे
बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन और उनके परिवार को लेकर दिए गए बयानों पर अमर सिंह ने खेद व्यक्त किया था. अमर सिंह ने ट्विटर पर अमिताभ बच्चन को लेकर दिए गए अपने बयानों के लिए माफी मांगी है और अपनी भावनाएं प्रकट की हैं
अमर सिंह का जन्म 27 जनवरी 1956 को यूपी में हुआ. वे समाजवादी पार्टी के महासचिव और राज्य सभा सांसद रहे. 6 जनवरी 2010 को इन्होंने समाजवादी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.साल 2016 में इनकी समाजवादी पार्टी में वापसी हुई थी.
मुलायम सिंह यादव के दाहिने हाथ माने जाने वाले अमर सिंह नवंबर 1996 में राज्यसभा के सदस्य मनोनीत किए गए थे.
6 सितंबर 2011 को अमर सिंह बीजेपी के दो सांसदों के साथ तिहाड़ जेल भेजे गए. कैश फॉर वोट कांड में अमर सिंह को जेल हुई थी.
समाजवादी पार्टी से अलग होकर अमर सिंह ने राष्ट्रीय लोकमंच पार्टी की स्थापना की. 2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय लोकमंच के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी.
अमर सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने परिवार के प्रति जताई संवेदना
अमर सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि अमर सिंह एक ऊर्जावान और सार्वजनिक व्यक्ति थे। पिछले कुछ दशकों में उन्होंने प्रमुख राजनीतिक घटनाक्रम देखे हैं। वह जीवन के कई क्षेत्रों में अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से दुखी हूं। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि उनके दोस्तों और परिवार के प्रति संवेदना है।