ब्यूरो चीफ परमजीत कौर)सरकारी प्राइमरी स्कूल, भोड़ीपुर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिन पर समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर भाषण, कविता पाठ और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। डॉ. बीआर अम्बेडकर शिक्षा और कल्याण सोसाइटी, नकोडर, पिंड पंचायत भोड़ीपुर-मूसेवाल और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में सहयोग किया।
प्रतियोगिता के विजेता:
- पेंटिंग प्रतियोगिता में निशांत तेजी ने पहला और जशन सहोता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
- काव्य-पाठ और भाषण प्रतियोगिताओं में राजवीर कौर, आशिष मट्टू, मन्नत और दिव्या ने पहला और जशनप्रीत सिंह, रीत कौर और रवलीन कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि:
- स्कूल प्रमुख जसवीर सिंह ‘शायर’ ने सरकारी प्राइमरी स्कूल, भोड़ीपुर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और पिंड-स्कूल के इतिहास के बारे में बताया।
- मंच संचालन मेडम अमनदीप कौर ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग:
- संतोष घारू, आनंद जख्खू, डॉ. देविंदर जख्खू, परमजीत सिंह भोड़ीपुर, गुरपाल सिंह हुसैनपुर, जसविंदर कौर सरपंच भोड़ीपुर, पवनदीप कौर सरपंच मूसेवाल, कुलवंत कौर स।
रिपोर्टर: परमजीत कौर