सहारनपुर,दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ी कार्रवाई, डॉ. आदिल के तीन करीबियों को एटीएस ने उठाया,

0
5

हरिद्वार दिल्ली में बम धमाके के बाद आज उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर में एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है सहारनपुर में आतंक नेटवर्क की कड़ियों को तलाशने के लिए तेज़ी से कार्रवाई चल रही है। अंबाला रोड पर स्थित फेमस मेडिकेयर हॉस्पिटल में कार्यरत रहे डॉ. आदिल अहमद से जुड़े नेटवर्क की जांच में मंगलवार को बड़ा कदम उठाया गया।एटीएस ने डॉ. आदिल के बेहद करीबी तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उन्हें गोपनीय स्थान पर पूछताछ के लिए ले जाया गया है। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

डॉ. आदिल मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले का रहने वाला है। उस पर श्रीनगर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने और नेटवर्क को मजबूत करने की रणनीति में शामिल होने के गंभीर आरोप हैं। इससे पहले उसकी निशानदेही पर उसके घर से AK-47 बरामद की गई थी। इसके अलावा फरीदाबाद में भी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने की पुष्टि जांच एजेंसियों ने की थी।जांच में सामने आया है कि डॉ. आदिल ने सहारनपुर में अपने करीबी संपर्क बनाए और स्थानीय लोगों के बीच धीरे-धीरे नेटवर्क मजबूत करने की कोशिश की। उसकी गतिविधियों को ‘सोशल कनेक्ट के नाम पर घुसपैठ’ के तौर पर देखा जा रहा है।

इसी कड़ी में मंगलवार को लिए गए तीन लोगों से उन संपर्कों, संभावित स्लीपर सेल, फंडिंग के रास्तों और दिल्ली सहित अन्य संवेदनशील स्थानों से जुड़े सवालों पर पूछताछ की जा रही है।

उच्च अधिकारियों की बैठक के बाद सहारनपुर में पुलिस और एटीएस की संयुक्त तैनाती बढ़ा दी गई है। जांच एजेंसियां यह भी समझने की कोशिश कर रही हैं कि क्या डॉ. आदिल मेडिकल पेशे की आड़ में नेटवर्क बनाने की रणनीति पर काम कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here