सहारनपुर, देवबंद में बदमाशो ने दो छात्रों पर चलाई गोली जांच में जुटी पुलिस

0
22

हरिद्वार, उत्तर प्रदेश जिला सहारनपुर क्षेत्र के देवबंद में उस समय हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े कुछ अज्ञात बदमाशों ने 2 छात्रों पर गोली चला दी वही दोनों छात्र घायल होने पर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया मौके से आरोपी फरार जांच में जुटी पुलिस

जानकारी अनुसार भायला निवासी और भायला इंटर कॉलेज के छात्र सिद्धार्थ (17) पुत्र प्रमोद और विनय (18) पुत्र राकेश शनिवार दोपहर कुरडी मार्ग पर जा रहे थे। तभी बाइक सवार तीन युवकों ने सामने से आकर उन पर फायरिंग कर दी। हमले में गोली लगने से दोनों छात्र घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी है। सीओ रामकरण ने बताया कि सिद्धार्थ के पैर में और विनय के पेट में गोली लगी है। देवबंद से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। दोनों छात्र पैदल आ रहे थे। जबकि हमलावर बाइक पर सवार थे, जिन्होंने नकाब लगा रखा था। पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here