सहारनपुर। लॉकडाउन 4 में जिलाधिकारी ने देर रात को सहारनपुर के व्यापारियों और लोगों को बड़ी राहत दी। करीब 11 सेगमेंट से जुड़ी दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। ये दुकानें सुबह सात से शाम पांच बजे तक खुलेंगी, लेकिन दाएं और बाएं के पैटर्न पर, जिसका निर्धारण एसोसिएशन के पदाधिकारी करेंगे।
इलेक्ट्रानिक, इलेक्ट्रिकल और फोटो स्टेट, आटो मोबाइल्स एवं उनके सर्विस सेंटर, मिठाइयों की दुकानें, चश्में की दुकानें, बुक, स्टेशनरी, पेपर की दुकानें, मोबाइल शोरूम, मोबाइल सर्विस सेंटर, कंप्यूटर, हार्डवेयर, डिश टीवी, बाट-माप एवं कांटे, सीमेंट एवं बिल्डिंग मैटेरियल, कांफेक्शनरी एवं बेकरी, सेनेटरी हार्डवेयर की दुकानें सुबह सात से शाम पांच बजे तक खुलेंगी। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने देर रात को बताया कि साप्ताहिक बंदी को छोड़कर ये दुकानें खुलेंगी। सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से व्यापारियों और दुकानदारों को पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में अभी प्रतिबंध लागू रहेगा। प्रतिष्ठान जहां खोलने की अनुमति दी गई है, वहां दुकानदार स्वामी सहित पांच से अधिक लोग एक वक्त में नहीं होने चाहिए। दुकानदार बाहर पक्के पेंट से गोला बनाएंगे। व्यापारियों और कर्मचारियों के मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप जरूर डाउनलोड होना चाहिए। जिलाधिकारी ने बताया कि दाएं तरफ की दुकानें सप्ताह के सोमवार, बुधवार और शनिवार को खुलेंगी, जबकि बाईं ओर की दुकानें सप्ताह के बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को खुलेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि दाएं और बाएं का निर्धारण मुख्य प्रवेश द्वार के आधार पर किया जाएगा। जिसका सत्यापन संबंधित बाजार के एसोसिएशन के पदाधिकारी करेंगे। उन्होंने कहा कि मॉस्क, सैनिटाइजर सभी को रखना होगा। किसी तरह की लापरवाही पर अनुमति स्वत: निरस्त हो जाएगी। उल्लंघन पर 188 के तहत कार्रवाई होगी।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता